बटाला सिटी में रक्षाबंधनधूमधाम से मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

बटाला सिटी में रक्षाबंधनधूमधाम से मनाया गया

 बटाला सिटी में रक्षाबंधनधूमधाम से मनाया गया 

बटाला 19 अगस्त (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर चरण सिंह) रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसके तहत रक्षाबंधन को हम सभी भाई-बहन बड़े प्रेम और स्‍नेह के साथ हर साल मनाते हैं। बहनें थाल सजाकर भाई की आरती करती हैं और भगवान से प्रार्थना करती हैं कि उनका स्‍वस्‍थ और दीर्घायु हो। लेकिन क्‍या आप जानते हैं रक्षाबंधन मनाने की शुरुआज कलियुग नहीं बल्कि पौराणिक काल से ही हो चुकी थी। ऐसी मान्‍यता है कि सबसे पहले सतयुग से इस पर्व की शुरुआत हुई और मां लक्ष्‍मी ने राजा बलि को रक्षासूत्र बांधकर इस परंपरा का शुभारंभ किया। बटाला शहर रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया गया है आज रक्षा पव पर बहनों ने रक्षा सुत्र बाध कर अपने भाईयों की लंबी आयु की कामना की वही बाजारो हलवाईयों, ड्राई फ्रूट,बेकरी की दुकानों पर भाई, बहनों भीड़ खरीद करते देखे गए ।,

कोई टिप्पणी नहीं