पीएम मोदी ने दी महाराष्ट्र को बड़ी सौगात, मैट्रो प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, डिप्टी सीएम ने किया धन्यवाद
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को हुई । इस बैठके के दौरान केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए 2 मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वहां की जनता को बड़ी सौगात दी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस धन्यवाद किया है।
पीएम मोदी के इस फैसले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आभार जताया है। इसको लेकर डिप्टी सीएम फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि, 'यह महाराष्ट्र के लिए बड़ी खबर है। 17 अगस्त को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महाराष्ट्र को दो और उपहार देने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद।' डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि, 'कैबिनेट ने ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो के लिए ₹12,200 करोड़ रुपये और पुणे मेट्रो के दक्षिण विस्तार यानी स्वर्गेट से कटराज तक के लिए ₹2954.5 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है। पुणे मेट्रो विस्तार में 5.464 किलोमीटर लाइन में तीन भूमिगत स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज का नाम शामिल है। डिप्टी सीएम ने आगे लिखा है कि, 'दोनों परियोजनाओं से ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही बेहतर पर्यावरण का निर्माण होगा, जिसका लाभ पुणे और ठाणे के लोगों को मिलेगा।'
कोई टिप्पणी नहीं