जोगिंद्रनगर में पीलिया की बीमारी से से तीसरी मौत
जोगिंद्रनगर में पीलिया से तीसरी मौत
( ब्यूरो : गायत्री गर्ग )
जोगिंद्रनगर में पिछले लगभग एक माह से फैला पीलिया पूरी तरह जानलेवा साबित हो रहा है। मरने वालों की संख्या तीन हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर के एक और 29 वर्षीय पीलिया ग्रस्त युवक की पीलिया के कारण टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। उपमंडल में पीलिया के कारण यह तीसरी मौत है। इससे पूर्व भी गत दिनों उपमंडल के एक 21 वर्षीय युवक करण तथा एक 19 वर्षीय युवती शिल्पा की पीलिया के कारण मौत हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी बाजार जोगिंद्र नगर निवासी 29 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ जॉनी पीलिया से ग्रसित था जिसकी टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। अरूण के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है वहीं पीलिया को लेकर लोगों में और ज्यादा दहशत बढ़ गई है।
कोई टिप्पणी नहीं