राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में आयोजित किया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में आयोजित किया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
शहीदों के परिजनों और मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
करसोग में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में किया जाएगा। समारोह की तैयारियों के संबंध में कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों सहित नगर पंचायत करसोग, ग्राम पंचायतों और व्यापार मंडल के चुने हुए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में एसडीएम ने समारोह से संबंधित सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह एक राष्ट्रीय पर्व है और इसमें हम सब को बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में किया जाएगा। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व समारोह के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समारोह से संबंधित जिम्मेवारियां भी सौंपी। उन्होंने कहा कि समारोह को आकर्षक बनाने के लिए समारोह के दौरान अनेक रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगे। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्थानीय स्कूलों व महाविद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चत की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाईड के जवानों द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यो व अन्य प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति पर आधारित होने चाहिए और कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा स्वयं तैयार कर प्रस्तुत किए जाने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने से बचना चाहिए जो पैन ड्राईव, आॅनलाइन या अन्य किसी माध्यम से गाने बजा कर प्रस्तुत किए जाते है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्षेत्र के विभिन्न शहीदों के परिजनों को भी आमन्त्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, करसोग उपमंडल के ऐसे मेधावी छात्र, जिन्होंने मेरिट में स्थान हासिल किया है या फिर अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में नगर पंचायत करसोग की अध्यक्षा सविता गुप्ता, प्रधान ग्राम पंचायत भडारणू दलीप सिंह, नायब तहसीलदार शांता शुक्ला, करसोग काॅलेज के प्रधानाचार्य जे.एस. पटियाल, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग किशोरी लाल, प्रधानाचार्य रूट माॅडल स्कूल नरेंद्रा शर्मा, एसएमएस बागवानी जगदीश वर्मा, एक्सईएन विद्युत विभाग सुशील कुमार, एसडीओ लोनिवि अजय राज गुप्ता, आरएम हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग हुमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं