संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत

पंचरुखी बाजार के नजदीक एक मकान में प्रवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया है।



जानकारी के अनुसार पंचरुखी में सुमित कुमार (23) पुत्र लज्जा राम निवासी उत्तर प्रदेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।वहीं मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।युवक किराये के कमरे में रहता था। वह वीरवार को शाम अचेत अवस्था में था। उसका छोटा भाई भी उसके साथ रहता था लेकिन वह दो दिन पहले अपने घर यूपी चला गया था। सुमित कुमार वीरवार को अपने कमरे में ही था और काम पर नहीं गया था। जब शाम को उसके साथ वाले कमरे के किरायेदार काम से लौटे तो उन्होंने युवक को बेसुध हालत में देखा। उसके सहयोगी उसे पालमपुर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचरुखी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पालमपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके सगे-संबंधियों के हवाले कर दिया है।

थाना प्रभारी नंद लाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मौत का कारण नशे की ओवरडोज लग रही है, लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं