चंबा में हुआ मेडिकल स्टोर सील - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा में हुआ मेडिकल स्टोर सील

 चंबा में हुआ मेडिकल स्टोर सील 


नशीली दवाओं की बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड ना रखना जिला मुख्यालय चम्बा के एक दवा विक्रेता को महंगा पड़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात कार्रवाई को अंजाम देते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टोर से बरामद किए गए दवाओं के रिकॉर्ड के आधार पर एक अन्य मेडिकल स्टोर को भी जांच के दायरे में लिया गया है। यह जानकारी गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉक्टर विपिन ठाकुर ने मीडिया के साथ सांझा की है। उन्होंने बताया कि दवा निरीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि देर रात तक मेडिकल स्टोर में कुछ अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के आधार पर दवा विक्रेता ने पुलिस दल के साथ मेडिकल स्टोर में दबिश दी तो न केवल नशीली दवाओं से संबंधित अनियमितताएं पाई गई बल्कि कुछ लोग नशीली दवाओं का सेवन भी कर रहे थे। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर की तलाशी के दौरान दवाओं से संबंधित कुछ रिकॉर्ड बरामद होने पर एक अन्य मेडिकल स्टोर में भी दबिश दी गई है। लिहाजा, दूसरे मेडिकल स्टोर को भी जांच के दायरे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं