हटली के युवक ने बिना कोंचिंग पास की आईबीपीएस की परीक्षा, - Smachar

Header Ads

Breaking News

हटली के युवक ने बिना कोंचिंग पास की आईबीपीएस की परीक्षा,

 हटली के युवक ने बिना कोंचिंग पास की आईबीपीएस की परीक्षा,

क्षेत्र में खुशी का माहौल


फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर  /

आपको बता दें उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत हटली के युवक अविनाश ठाकुर पुत्र शिशु पाल सिंह ने बिना कोचिंग लिए ही आईबीपीएस की परीक्षा पास की है ।

जो अब चंडीगढ़ में सेंटर बैंक ऑफ इंडिया के एसिस्टेंट मैनेजर का प्रशिक्षण ले रहा है । एक भेंटवार्ता में अविनाश ठाकुर ने बताया उसकी प्रारम्भिक शिक्षा रैहन के एक निजी स्कूल से हुई है ।।

वहीं ग्याहरवीं व बाहरवीं कक्षा सीआरसी रैहन से हुई है ।

उसके बाद सुंदरनगर से मकैनिकल इंजीनियर की ग्रैजुएशन की।

तदप्रान्त बैंकिंग सेक्टर में उज्ज्बल भविष्य की कामना लेकर प्रबेश किया व अपने दोस्तों व गुरुजनों से मार्गदर्शन लेते हुए आईबीपीएस का टैस्ट क्लीयर किया ।

उंन्होने युबाओ से भी आहबान किया कि वह भी जिंदगी में कभी निराश न हो बल्कि भविष्य उज्ज्बल बनाने के लिए कई क्षेत्र आपका इंतजार कर रहे हैं बशर्ते मेहनत ब लग्न के साथ उस क्षेत्र के साथ जुड़ें ।

बता दें उक्त युवा के पिता विधुत विभाग के मण्डल कार्यलय फतेहपुर में कार्यरत हैं जबकि माता गृहणी हैं । वहीं बहन ज्योति ठाकुर ने हाल ही में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है ।

कोई टिप्पणी नहीं