हटली के युवक ने बिना कोंचिंग पास की आईबीपीएस की परीक्षा,
हटली के युवक ने बिना कोंचिंग पास की आईबीपीएस की परीक्षा,
क्षेत्र में खुशी का माहौल
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत हटली के युवक अविनाश ठाकुर पुत्र शिशु पाल सिंह ने बिना कोचिंग लिए ही आईबीपीएस की परीक्षा पास की है ।
जो अब चंडीगढ़ में सेंटर बैंक ऑफ इंडिया के एसिस्टेंट मैनेजर का प्रशिक्षण ले रहा है । एक भेंटवार्ता में अविनाश ठाकुर ने बताया उसकी प्रारम्भिक शिक्षा रैहन के एक निजी स्कूल से हुई है ।।
वहीं ग्याहरवीं व बाहरवीं कक्षा सीआरसी रैहन से हुई है ।
उसके बाद सुंदरनगर से मकैनिकल इंजीनियर की ग्रैजुएशन की।
तदप्रान्त बैंकिंग सेक्टर में उज्ज्बल भविष्य की कामना लेकर प्रबेश किया व अपने दोस्तों व गुरुजनों से मार्गदर्शन लेते हुए आईबीपीएस का टैस्ट क्लीयर किया ।
उंन्होने युबाओ से भी आहबान किया कि वह भी जिंदगी में कभी निराश न हो बल्कि भविष्य उज्ज्बल बनाने के लिए कई क्षेत्र आपका इंतजार कर रहे हैं बशर्ते मेहनत ब लग्न के साथ उस क्षेत्र के साथ जुड़ें ।
बता दें उक्त युवा के पिता विधुत विभाग के मण्डल कार्यलय फतेहपुर में कार्यरत हैं जबकि माता गृहणी हैं । वहीं बहन ज्योति ठाकुर ने हाल ही में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है ।
कोई टिप्पणी नहीं