पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की बठक में देय भत्ते शीघ्र जारी करने की मांग की
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की बठक में देय भत्ते शीघ्र जारी करने की मांग की
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन खण्ड नगरोटा सूरियां के मासिक बैठक रविवार को लोकनिर्माण विश्रामगृह नगरोटा सूरियां में बरिष्ठ उपाध्यक्ष करतार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया कि पेंशनरों के देय भत्ते शीघ्र जारी किए जाएं व सरकार को चेताया कि यदि नगरोटा सूरियां खण्ड मुख्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित किया तो जन समर्थन से एसोसिएशन सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू कर देगी। बैठक में मंच संचालन वित्तसचिव रामपाल धीमान ने किया। इस अवसर पर चार नए पेंशनरों ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में सेवानिवृत कॉलेज प्राचार्य डॉ एचएल धीमान, मुख्य सलाहकार शमशेर सिंह जग्गी, शोभा सिंह सैनी, गुरपाल सिंह शास्त्री, प्रवीण मेहरा, कवि पूर्ण चन्द, सुरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, पवन तलवार, सुदर्शन कुमार, तिलक राज, विजय कुमार, किशोरी लाल, श्री चन्द, देश राज, बलबिंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, कुलदीप सिंह आदि पेंशनर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं