प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता


विकासात्मक  परियोजनाओं  की डीपीआर जल्द  करवाई जाए उपलब्ध







( चम्बा :  जितेन्द्र  खन्ना )

चंबा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल  की  अध्यक्षता में  प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत आज  राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया । 
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम   का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास को बढ़ावा देना है।
मुकेश रेपसवाल ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति तथा विद्युत बोर्ड को   ज़िला में विभिन्न   25 प्रतिशत  से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय वाले क्षेत्रों   के लिए विकासात्मक  परियोजनाओं  की डीपीआर जल्द उपलब्ध करवाने  को कहा । साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए  कि अल्पसंख्यक समुदाय वाले क्षेत्रों के लिए भविष्य की आवश्यकताओं के आधार पर विकासात्मक कार्यों की डीपीआर  तैयार की जाए ।  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम  के तहत अल्पसंख्यक समुदायों  के कल्याणार्थ सभी प्रकार के विकासात्मक कार्य को शामिल किया जा सकता है । 
उपायुक्त यह निर्देश भी दिए की डीपीआर  तैयार करते समय  यह भी सुनिश्चित बनाया जाए  कि संबंधित विभाग के  पास परियोजना निर्माण के लिए उचित  भूमि उपलब्ध हो ।  बैठक में  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित  मैहरा,  अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानचंद, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा  उपस्थित रहे।  अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया एवं विद्युत बोर्ड राजीव ठाकुर ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं