कुल्लू के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

कुल्लू के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी




कुल्लू : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भून्तर ने जानकारी दी कि 11 केवी भून्तर फीडर के जरुरी रखरखाव और पेड़ों के काटने हेतु दिनांक 2अगस्त, 2024 को प्रातः 10:00 से शाम 05:00 बजे तकशमशी, राजा कॉलोनी, तेगू बेहड़, जमोट, छोयल, पंडित बेहड़, सेरी बेहड़, बिष्ट बेहड़, अप्पर मौहल  पारला,पांगी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

साथ में उन्होंने बताया की 11 के. वी. बजौरा फीडर के अन्तर्गत उच्च ताप वाली लाइनों के नीचे पेड़ों के काटने और सामान्य रखरखाव हेतु मणिकर्ण चौक, अमरटैक्स, भून्तर,शुरढ़, परगानु, कालीमाता मंदिर, शाढ़ाबाई, न्यू एअरपोर्ट गेट भून्तर और आसपास के क्षेत्रों में भी जुलाई 28 अगस्त, 2024  को सुबह 10:00 से शाम 5.00 बजे  तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं