बाइक हुई दुघर्टनाग्रस्त, दो की हुई मौत, एक घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

बाइक हुई दुघर्टनाग्रस्त, दो की हुई मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश : कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कनवार, कौशांबी बार्डर से 100 मीटर पहले बाइक सवार तीन युवक खड़े ट्रक से टकरा गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे पुलिस की मदद से फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।



अंकुर उपाध्याय व सुमित मिश्रा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। दिवंगत अंकुर के चाचा उत्तम उपाध्याय ने बताया कि तीनों लोग वाराणसी काशी विश्वनाथ जी के दर्शन करते हुए भदोही जाने की बात कहकर निकले थे। कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह का कहना था जिस वाहन से हादसा हुआ है, उसकी तलाश की जा रही है।

भदोही जनपद के गोपीगंज थाना अंतर्गत बिरनमई गांव निवासी 25 वर्षीय अंकुर उपाध्याय, नोयडा स्थित एक साफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करते थे। इनके पड़ोसी गांव धनीपुर थाना गोपीगंज भदोही में रहने वाले 25 वर्षीय सुमित मिश्र, फरीदाबाद स्थित आइसीआइसीआइ बैंक शाखा में नौकरी करते थे। दोनों आपस में पड़ोसी व अच्छे दोस्त थे।

मेरठ के रहने वाले नीरज कुमार भी अंकुर के साथ साफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। तीनों दोस्त बाइक से शुक्रवार दोपहर भदोही के लिए निकले थे। कोतवाली क्षेत्र में कौशांबी कनवार बार्डर से पहले हाईवे किनारे खड़े किसी भारी वाहन में पीछे से घुस गए।

कोई टिप्पणी नहीं