नशा मुक्त अभियान के तहत उपायुक्त ने शपथ दिलाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

नशा मुक्त अभियान के तहत उपायुक्त ने शपथ दिलाई

 नशा मुक्त अभियान के तहत उपायुक्त ने शपथ दिलाई






( शिमला : गायत्री गर्ग )

शिमला : उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आज यहाँ बचत भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस 2024 का अनुसरण करते हुए “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र“ के लिए शपथ दिलाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें देश-प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है, तभी हमारा देश मजबूत होगा। नशे से बच्चों और युवा पीढ़ी को दूर रखने के लिए हम सभी को एकजुट होकर संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के आदि हो चुके लोगों का पुर्नवास करने में अपनी भूमिका निभाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी नशा एक चुनौती बन चुका है। एक जागरूक नागरिक के तौर पर जड़ से नशे को खत्म करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी के. आर चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं