आईए जाने मंडी पंडोह मार्ग कहां कहां हुआ अवरुद्ध - Smachar

Header Ads

Breaking News

आईए जाने मंडी पंडोह मार्ग कहां कहां हुआ अवरुद्ध

मंडी-पंडोह NH आवश्यक सूचना 



मंडी से पंडोह के बीच में नेशनल हाईवे  तीन स्थानों -5 मील, 6 मील तथा 9 मील- पर रात को भारी बारिश तथा मलबा/पत्थर गिरने से बंद है, भारी बारिश के कारण  पिछली रात 9:30 बजे  इस हाईवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था, कुछ छोटी गाड़ियों को वाया कटौला तथा बाया गोहर भेजा जा रहा है लेकिन बड़ी संख्या में दोनों तरफ वाहन फंसे पड़े हैं, 5 मील और 6 मील पर गिरे हुए मलबे को साफ कर दिया गया है लेकिन 9 मील पर भारी मालवा है जिसे  हटाने में समय लगेगा, अतः आज 10:00 a.m.  तक ही नेशनल हाईवे खुलने की संभावना है, पंडोह तथा औट के बीच में हालांकि नेशनल हाईवे खुला है लेकिन द्योड नाला एवं जोगनी माता मंदिर के पास NH क्षतिग्रस्त व तंग हो गया है,

इन स्थानों पर पुलिस द्वारा वन वे ट्रैफिक पास करवाया जा  रहा है जिससे हल्के जाम लग रहे हैं। मंडी तथा कल्लू के बीच नेशनल हाईवे की इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें।

कोई टिप्पणी नहीं