भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुचाई और लोगों की मदद में हाथ बढाया - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुचाई और लोगों की मदद में हाथ बढाया

भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुचाई और लोगों की मदद में हाथ बढाया





( शिमला : गायत्री गर्ग )

शिमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल रामपुर पहुंचे जहां भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ था। श्रीखंड महादेव मार्ग और मंडी में बादल फटने से आया मौत का सैलाब 4 जानें गईं 52 लापता, शिमला जिला में 36, कुल्लू में नौ और मंडी से सात लोग लापता। भयंकर बाढ में 26 घर और दुकानों समेत बह गए आधा दर्जन पुल। चंबा के राजनगर और लाहुल के जाहलमा में भी बादल फटने से नुकसान। श्रीखंड महादेव मार्ग पर बुधवार आधी रात को नैन सरोवर और भीमडवारी में बादल फटने से आए सैलाब ने शिमला और कुल्लू, जबकि मंडी के राजवन में बादल फटने से आई बाढ़ ने जिला में भारी तबाही मचाई । तीनों जिलों में बाढ़ में 56 लोग बह गए, जिनमें से चार के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 52 लापता हैं। इसके अतिरिक्त तीन जिलों में बाढ़ से हुई तबाही में 20 घर, छह दुकानें, छह पुल, 18 वाहन बह गए हैं, जबकि दो बिजली प्रोजेक्ट और एक बांध को नुकसान हुआ है। इसके अलावा चंबा में राजनगर और लाहुल के जाहलमा में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। बिंदल ने बताया की एनडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र में ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। केंद्र सरकार और केंद्र नेतृत्व भी इस पूरी घटना को लेकर सतर्क है और लगातार सरकार के साथ संपर्क में है। 

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याएं भी सुनी। बिंदल ने सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी पहुचाई और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों की  मदद में हाथ बढ़ाया। 

इस दौरान बिंदल ने साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, विधायक लोकिंदर कुमार, रामपुर से कॉल नेगी, अजय श्याम, राम कृष्ण, योगेश भार्गव, विजय गुप्ता, कुलबीर खुद उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं