लोगों को स्वास्थ्य पर बेहतर सुविधाएं प्रदान हों : एसडीएम गोहर
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत रोगी कल्याण समिति प्रबंधन द्वारा नागरिक चिकित्सालय गोहर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाच्छ के वार्षिक स्वास्थ्य सेवाओं पर बैठक का आयोजन
लोगों को स्वास्थ्य पर बेहतर सुविधाएं प्रदान हों : एसडीएम गोहर
गोहर : स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत रोगी कल्याण समिति प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर एसडीएम कार्यालय गोहर में नागरिक चिकित्सालय गोहर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाच्छ के अंतर्गत लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गत वर्ष के वितीय खर्चों व 2024-25 वित्तीय खर्चो की कार्य सूची पर एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी बगस्याड डॉ० राकेश रोशन ने नागरिक चिकित्सालय गोहर व जाच्छ गत वर्ष के वित्तीय खर्चों व आगामी वर्ष के खर्चों पर विस्तृत जानकारी दी गई ।
उन्होंने कहा कि नागरिक चिकित्सालय गोहर में आगामी वर्ष 2024-25 के लिए 16 लाख 63 हज़ार रुपये वित्तीय खर्चो की कार्य सूची तैयार की गई है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाच्छ के लिए आगामी वर्ष 2024-25 के लिए 1 लाख 8 हज़ार की राशि की कार्य सूची तैयार की गई है । जिसके अंतर्गत लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने जैसे लैब ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, लोगों के स्वास्थ्य जांच पर प्रयोग की जाने वाली मशीनरी, गर्भवती महिलाओं को प्रसव के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं,नागरिक चिकित्सालय के बिल्डिंग मरम्मत, एडमिट मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाएं पर किए जा रहे वित्तीय खर्चों के आधार पर कार्य सूची को दर्शाया गया ।
बैठक में एसडीएम गोहर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि सभी लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें तथा शिविरों में स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को भी जांचा जाए और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं । बैठक में नागरिक चिकित्सालय गोहर के अंतर्गत चिकित्सालय के आय स्त्रोतों को बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई । ताकि चिकित्सालय सरकारी लैब के अंतर्गत किए जा रहे सभी प्रकार के निशुल्क ब्लड टेस्ट व अन्य प्रकार की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा सकें । इसी के अंतर्गत नागरिक चिकित्सालय गोहर की पार्किंग पर खड़े़ किए जा रहे वाहनों पर मासिक अवधि के आधार पर शुल्क लिए जाएंगे तथा इसी तरह अन्य स्रोतों पर भी चर्चा की गई ताकि लोगों को स्वास्थ्य पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके ।
बैठक में मंडी जिला के जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल , जिला परिषद हुकुम ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सुनील मेहता,चिकित्सा अधिकारी गोहर डॉ रविंद्र, चिकित्सा अधिकारी जाच्छ डॉ गौतम, जूनियर इंजीनियर किशोरी लाल, इलेक्ट्रिसिटी जूनियर इंजीनियर संतोष आनंद, पीडबल्यूडी जूनियर इंजीनियर नंदलाल, गोहर ग्राम पंचायत प्रधान अमर देवी व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं