हडवाल के सपड़ी में बीती रात चोरों ने घर में चोरी करते हुए हजारों की नगदी व लाखों के गहने चुरा लिए - Smachar

Header Ads

Breaking News

हडवाल के सपड़ी में बीती रात चोरों ने घर में चोरी करते हुए हजारों की नगदी व लाखों के गहने चुरा लिए

फतेहपुर की पँचायत हडवाल के सपड़ी में बीती रात चोरों ने एक घर में चोरी करते हुए हजारों की नगदी व लाखों के गहने चुरा लिए हैं ।




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

घर के मुखिया जगजीत सिंह ने शनिवार को बताया वह व उनका परिबार रात को सो रहा था ।

कि चोरों ने खिड़की को तोड़ कर अंदर से भिन्न -भिन्न अलमारियों से नगदी व गहने चुरा लिए है ।

जिसका पता उन्हें सुबह चला जब वह उठ कर कमरे में गए तो वहां पर अलमारियां खुली देख उनके पांब तले की जमीन ही खिसक गई ।।

वहीं जब अलमारियों में देखा तो उसमें से एक लेडीज पर्स गायब था जिसमे से लाखों रु के सोने के गहने थे । बताया चोरों ने इसके साथ ही नगदी भी चुराई है । बताया चोरी होने की रिपोर्ट उंन्होने पुलिस थाना फतेहपुर दे दी है

तो वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिवार वालो  के ब्यान दर्ज करते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं