नशा तस्कर के घर में रेड,नोट गिनते गिनते थकी HP पुलिस
नशा तस्कर के घर में रेड,नोट गिनते गिनते थकी HP पुलिस
हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर सूबे के पांवटा साहिब शहर का यह मामला है. वार्ड नंबर-10 के देवीनगर में एक घर में नशे का कारोबार करने की पुलिस को जानकारी मिली थी. ऐसे में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को घर पर दबिश दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले ही घर का मालिक संजय कुमार मौके से फरार हो गया. लेकिन जांच में पुलिस हैरान रह गई. घर के बैडरूम में बेहद शातिर तरीके से आरोपी ने एक अलमारी बना रखी थी और उसमें 59 लाख 10 हजार रुपए कैश छुपाया था। सिरमौर के एसपी रमण मीना ने मामले की पुष्टि की है
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा-106 के तहत कैश जब्त किया है. जांच में पता चला है कि आरोपी संजय कुमार के खिलाफ पहले ङी एनडीपीएस (NDPS) का 15 अगस्त 2017 और दूसरा 6 फरवरी 2020 को केस दर्ज हुआ था. 2017 में संजय कुमार के कब्जे से 16.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था, जबकि दूसरे मुकदमे में 2.40 ग्राम चिट्टे की बरामदगी हुई थी। ऐसे में आरोपी लगातार नशा की सप्लाई करता रहता था।
कोई टिप्पणी नहीं