ज्वाली के ताहलियां में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 16 पेटी देशी शराब की बरामद
ज्वाली के ताहलियां में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 16 पेटी देशी शराब की बरामद
जिला पुलिस नूरपुर में ज्वाली के ताहलियां में गाड़ी से शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है ताहलिया की जानकारी के अनुसार पुलिस ने देर रात को ताहलिया में नाकाबंदी कर रखी थी कि इस दौरान इनोवा गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो 16 देसी शराब संतरा मार्क बरामद हुई |
पुलिस ने आनंद कुमार निवासी पपलाह तथा तुषार कुमार निवासी भूगतियाल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने ताहलिया में इनोवा गाड़ी से शराब की 16 पेटी देसी संतरा बरामद की है पुलिस ने आनंद कुमार निवासी पपलाह तथा बिशाल कुमार निवासी भूगतियाल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |
कोई टिप्पणी नहीं