पांगी के उदीन खो में आग जनी से 20, 25 लाख का हुआ नुकसान - Smachar

Header Ads

Breaking News

पांगी के उदीन खो में आग जनी से 20, 25 लाख का हुआ नुकसान

पांगी के उदीन खो में आग जनी से  20, 25 लाख का हुआ नुकसान 

(चंबा : जितेन्द्र खन्ना) 

शनिवार दोपहर को पांगी के उदीन खो गांव में करीब 20 से 25 लाख की सम्पति आग की भेंट चढ़ गई और चार परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए। प्रभावितों में अमर देई, अमर जीत, पवन कुमार और भानी चंद के दो-दो कमरे आग भेंट चढ़ गए। आग लगने से इनका खाने पीने के सामान के साथ पहनने वाले कपड़े गदे रजाईयां सब इस आगजनी में जल गया, जैसे ही आग लगने की जानकारी पांगी प्रशासन और अग्निशमन विभाग को लगी तो उन्होंने अपने टीमें तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना कर दी।  

तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने बताया कि जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली तो उसी समय हमारी टीम तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हो गई गाड़ी इस लिए नहीं भेज पाए क्योंकि गाड़ी बड़ी है सड़क उसके लायक नहीं है। हमारी टीम के कर्मचारियों ने वहां पहुंच कर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में सहयोग किया। पवन कुमार लिडिंग फायर मैन पांगी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार दार की अगवाई में रजस्वा विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। वहां कितना नुकसान हुआ उसका आंकलन करेंगे और प्रभावित परिवारों को फोरी राहत देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं