संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
भरतकूप ( चित्रकूट ) : अनूपा देवी ने घर में लकड़ी की बल्लियों पर साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की । भरतकूप थाना क्षेत्र के ग्राम पंडापुरवा के मजरा भैंसोधा में 26 वर्षीय विवाहित ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी चार वर्ष पूर्व अवधेश यादव से हुई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। वहीं, मृतका के पिता रामनारायण ने हत्या की आशंका जताई है। भरतकूप थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं