ट्रेन के आगे कूदा युवक, दोनों पैर कटे
मोदीनगर : ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन के पास बुधवार दोपहर मेरठ के घंटाघर निवासी विकास (23) ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।
रेलवे पुलिस बल मोदीनगर के चौकी प्रभारी रामसुंदर ने बताया कि एक युवक मोदीनगर स्टेशन के समीप बुधवार दोपहर करीब 1:50 बजे कालका से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद गया। इंजन में फंसकर युवक के दोनों पैर कट गए। जेब से मिले दस्तावेजों उसकी पहचान हुई। विकास के भाई अमन ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व विकास का पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था।
आरोपियों ने विकास को पीटा था और जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद विकास लापता हो गया था। बुधवार सुबह विकास मोदीनगर निवासी बुआ के पास आया और ट्रेन की चपेट में आने की जानकारी मिली।
कोई टिप्पणी नहीं