सिरमौर पुलिस ने 12 किलो 942 ग्राम भुक्की की बरामद ट्रक ड्राइवर व अन्य युवक से - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिरमौर पुलिस ने 12 किलो 942 ग्राम भुक्की की बरामद ट्रक ड्राइवर व अन्य युवक से

सिरमौर पुलिस ने 12 किलो 942 ग्राम भुक्की की बरामद ट्रक ड्राइवर व अन्य युवक से 

2 फरवरी 2025 को पुलिस थाना पौंटा साहिब की पुलिस टीम ने यातायात चेकिंग के दौरान गोविंदघाट बैरियर के पास ट्रक नंबर HP 17F- 1482, जिसमें चालक योगेश उम्र 24 वर्ष पुत्र माम चंद निवासी गांव नेरो कोटडी डा ० कौलवाला भूड़ तहसील नाहन जिला सिरमौर (हि0प्र0) व तथा साथ मे बैठा अन्य व्यक्ति जिसका नाम अजय कुमार पुत्र धयान सिंह निवासी गांव रामपुर भारापुर डाकघर धौलाकुआँ तहसील पौंटा साहिब जिला सिरमौर व उम्र 28 वर्ष, के कब्जे से 12.942 किलोग्राम भुक्की बरामद की। 

जिस पर पुलिस थाना पौंटा साहिब में उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आगामी जांच जारी। 

कोई टिप्पणी नहीं