जखाड़ा के साथ लगते वर्ड सेंचुरी एरिया में लगी आग पर स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग ने पाया काबू - Smachar

Header Ads

Breaking News

जखाड़ा के साथ लगते वर्ड सेंचुरी एरिया में लगी आग पर स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

जखाड़ा के साथ लगते वर्ड सेंचुरी एरिया में लगी आग पर स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें जखाड़ा के साथ लगते प्रतिबंधित वर्ड सेंचुरी एरिया में उगी झाड़ियों में बीती रात अचानक आग लग गईं। आग इतनी प्रबल हुई कि दूर -दूर तक दिखाई देने लगी जिस पर स्थानीय एक व्यक्ति ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया जिस पर विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया,

इस बारे सोमवार सुबह करीब 10 बजे जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने कहा जिस भी व्यक्ति ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है बो निंदनीय है। विभाग को इस पर जांच करते हुए उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

कहा उक्त क्षेत्र में विभाग की उदासीनता के चलते पहले भी आग़ लग चुकी है वहीं अन्य कई तरह की अवैध गतिविधियां भी उक्त क्षेत्र में होती रहती हैं जिन्हे रोकने में विभाग नाकाम सिद्ध हो रहा है।

कहा आग लगाने के पीछे क्या मकसद रहा होगा यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन इतना तो जरूर है की आजकल लाखों की तादाद में प्रवासी पक्षी उक्त क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए वन्य प्राणी विभाग की टीमें दिन -रात तैनात रहने का विभाग दम भर रहा है। अब विभाग को नही बल्कि माननीय उच्च न्यायलय से ही अपील की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं