राजपूत सभा फतेहपुर द्वारा 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाने का लिए निर्णय - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजपूत सभा फतेहपुर द्वारा 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाने का लिए निर्णय

राजपूत सभा फतेहपुर द्वारा 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाने का लिए निर्णय

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- राजपूत सर्व हित कल्याण सभा फतेहपुर कि बैठक रविवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रधान जगदेव पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे सभा चेयरमैन राघब पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम सभा की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। वहीं इस मौक़े पर सर्वसहमति से आगामी 29 मई को राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाने की रुपरेखा तैयार की गईं।

बैठक बारे करीब एक बजे जानकारी देते हुए सभा चेयरमैन राघब पठानिया ने कहा कि बैठक के दौरान आगामी 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती फतेहपुर में मनाने का निर्णय लिया गया है।

इस मौक़े पर पूर्व प्रधान नरेंद्र मनकोटिया,अवतार जरियाल, मोहिंदर सिंह, जोगिंदर गुलेरिया, सुरजीत जसरोटिया, बलजीत चंबियाल, नरेंद्र जसरोटिया, अरुण जरियल , जोगिंदर पठानिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं