लारथ के उपप्रधान ने की चिट्टा तस्कर को पकड़वाने वाले को 11 हजार रु ईनाम देने की घोषणा
लारथ के उपप्रधान ने की चिट्टा तस्कर को पकड़वाने वाले को 11 हजार रु ईनाम देने की घोषणा
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- प्रखंड की ग्राम पंचायत लारथ के उपप्रधान संजय कुमार ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे सोशल मिडिया पर खुद की वीडियो वायरल कर चिट्टा तस्कर को पकड़वाने वाले को अपनी तरफ से 11 हजार रु ईनाम देने की घोषणा की है।
वहीं उपप्रधान द्बारा ईनाम देने की घोषणा का सोशल मिडिया पर काफी संख्या में लोग भी स्वागत करते दिख रहे हैं।
ज्ञात रहे जिला कांगड़ा का उपमंडल इंदोरा चिट्टे का गढ़ माना जा रहा है, तो वहीं इसके साथ लगते उपमंडल ज्वाली, फतेहपुर व नूरपुर भी इससे अछूते नही रहे हैं।
वहीं क्षेत्र के युवाओं को चिट्टे की लत से बचाने के लिए जहां काफी संगठन खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दे रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग उक्त तरीके अपनाकर चिट्टे पर तीखा प्रहार करने को सजग दिख रहे हैं। जोकि एक बहुत ही अच्छी पहल होती दिख रही है।
कोई टिप्पणी नहीं