आइए जानें ज्वाली क्षेत्र में कब और कहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
आइए जानें ज्वाली क्षेत्र में कब और कहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
ज्वाली : अमित गुलेरिया / विद्युत उपकेंद्र 33/11 के वी ज्वाली मैं 33 के वी लाईन की मुरम्मत का कार्य और रखरखाव के चलते 11- 2- 2025 को विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से लेकर शाम कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी ! इसके चलते विधुत केन्द्र ज्वाली के अधीन आने वाले गांव ज्वाली ,चलवाड़ा , गुगलाड़ा, ढन , हरियां , सिदाथा , लाहड़ू , हार ,नाणा , धेवा, हरसर , पनालथ , और हवाल के क्षेत्र मैं बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी ! विद्युत उपमंडल ज्वाली के सहायक अभियंता जसवीर सिंह नै यह जानकारी देते हुए लोगों से सहयोग करने की अपील की है !
कोई टिप्पणी नहीं