उपमुख्य सचेतक ने चौबीस घंटे के भीतर उपलब्ध करवाया वाटर डिस्पेंसर - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपमुख्य सचेतक ने चौबीस घंटे के भीतर उपलब्ध करवाया वाटर डिस्पेंसर

उपमुख्य सचेतक ने चौबीस घंटे के भीतर उपलब्ध करवाया वाटर डिस्पेंसर 

शाहपुर : जनक पटियाल 

शाहपुर : वीरवार को उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने सीएचसी लंज की बैठक में हॉस्पिटल स्टाफ व आरकेएस को आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही यहां पर वाटर डिस्पेंसर लगवा दिया जायेगा। उन्होंने एक दिन के भीतर ही इसे स्थापित करवाकर यह बता दिया कि वह जो कहते हैं करके दिखा देते हैं । शायद इसी कारण शाहपुर जनता ने उन्हें विधायक बनाया है । सभी लंज वासियों एवं हॉस्पिटल स्टाफ ने उनका धन्यवाद किया एवं आभार जताया है । इलाका वासियों ने उम्मीद जताई है कि विधायक ने जिन मांगों को पूरा करने को कहा है वह भी शीघ्र ही पूरी हो जाएंगी। क्योंकि उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया की कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं है और जो वह कहते हैं वह करते हैं ।विधायक ने कहा कि बाकी की मांगों को चरणबद्ध तरीके से जल्द ही पूरी कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं