648वें गुरु रविदास महाराज के जन्मोत्सव पर ज्वाली में भव्य विशाल भंडारे का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

648वें गुरु रविदास महाराज के जन्मोत्सव पर ज्वाली में भव्य विशाल भंडारे का आयोजन

648वें गुरु रविदास महाराज के जन्मोत्सव पर ज्वाली में भव्य विशाल भंडारे का आयोजन 


 ज्वाली (अमित गुलेरिया):  648वें गुरु रविदास महाराज के जन्मोत्सव पर 12 फरवरी को गुरु रविदास महाराज ज्वाली के प्रांगण में भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस बावत जानकारी देते हुए रविदास सभा ज्वाली  के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने कहा कि हर बर्ष की तरह इस बार भी 12 फरवरी को सुबह 10 बजे निशान साहिब की रस्म अदा कर उपरांत शब्द कीर्तन का गुणगान किया जाएगा। दोपहर बाद भंडारा आयोजित होगा जिसमें दूरदराज से काफी संख्या में भक्तजन आकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं