भदरोया में चिट्टा तस्कर एक महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, हुई गिरफ्तार
भदरोया में चिट्टा तस्कर एक महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, हुई गिरफ्तार
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें उपमंडल इंदोरा के भदरोया में एक चिट्टा तस्कर महिला पुलिस के हत्थे लगी है।
इस बारे शनिवार शाम करीब 5 बजे प्रेस रिलीज जारी करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भदरोया के एक घर में दस्तक देते हुए 62.90 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए घर की मालकिन रजनी बाला पत्नी अक्षय कुमार निवासी भदरोया को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपिता के खिलाफ पहले भी पुलिस थाना डमटाल में एक मामला दर्ज है।
कोई टिप्पणी नहीं