जयसिंहपुर महाविद्यालय में हुआ पूर्व छात्र संघ का गठन - Smachar

Header Ads

Breaking News

जयसिंहपुर महाविद्यालय में हुआ पूर्व छात्र संघ का गठन

जयसिंहपुर महाविद्यालय में हुआ पूर्व छात्र संघ का गठन

जयसिंहपुर समाचार

जयसिंहपुर:- कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज  दिनांक 08.02.2025 को  सत्र 2025-26 के लिए पूर्व छात्र संघ (OSA) का गठन हुआ । इस संघ का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के समग्र विकास को बढ़ावा देना है । इस संघ का निर्माण महाविद्यालय के लक्ष्यों की दिशा के अनुसार काम करने तथा पूर्व छात्रों में एकता स्थापित करने के लिए किया जाता है। 

संघ की आज सम्पन्न हुई आम  बैठक में प्राचार्य प्रो उपेन्द्र शर्मा के संरक्षण में नई कार्यकारणी का चुनाव किया गया, जिसमें श्री अभिषेक सूद को अध्यक्ष चुना गया। श्री पंकज शर्मा को उपाध्यक्ष, प्रो रविन्द्र कुमार को सचिव, श्री  आशुतोष अवस्थी को सह– सचिव, प्रो विकास कलोत्रा को कोषाध्यक्ष, श्री नितिन सूद और श्री विशाल कुमार को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। 

नवचयनित पदाधिकारियों ने बैठक में अधिक से अधिक पूर्व छात्रों को संघ के साथ जोड़ने और महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास  में सहयोग करने का संकल्प लिया । महाविद्यालय के प्राचार्य ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उपेक्षा जताई कि वे आगामी वर्ष में महाविद्यालय को अपना सहयोग देते रहेंगे  साथ ही महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को अपने साथ संलग्न कर उनके हित में  कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं