टेलिफोन सलाहकार समिति का ध्यय परिणामोन्मुख होना चाहिए- डा० राजीव भारद्वाज - Smachar

Header Ads

Breaking News

टेलिफोन सलाहकार समिति का ध्यय परिणामोन्मुख होना चाहिए- डा० राजीव भारद्वाज

कांगड़ा एवं चंबा जिलों में संचार व्यवस्था सुदृढ़ करने का जताया भरोसा

धर्मशाला समाचार

धर्मशाला:-  टेलीफोन सलाहकार समिति का ध्यय परिणामोन्मुख होना चाहिए। यह उदगार डा० राजीव भारद्वाज, माननीय सांसद लोक सभा एवं टेलीफोन सलाहकार समिति अध्यक्ष ने बीएसएनएल मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित टेलीफोन सलाहकार समिति की बैठक अध्यक्षता करते हुए प्रस्तुत किये। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित बीएसएनएल धर्मशाला के वरिष्ठ महाप्रबंधक, विपिन कुमार मौर्या जो कि टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य सचिव भी हैं, की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बहुत उर्जावान अधिकारी हैं और मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में जिला कांगड़ा व चंबा में संचार सेवाएं सुदृढ़ होगी तथा दूरगामी ग्रामीण क्षेत्रों तक भी बेहतर संचार सेवाओं का सञ्चालन होगा।

उन्होंने कहा कि टेलीफोन सलाहकार समिति जैसी महत्वपूर्ण बैठकें मात्र बैठक तक ही सिमित न रह कर, सकारात्मक परिणाम लाने वाली होनी चाहिए। उपभोक्ताओं की समस्याएं बीएसएनएल के मंच पर तुरंत पहुंचनी चाहिए ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो पाएं। उन्होंने समिति सदस्यों को भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों की संचार से सम्बंधित समस्याओं के निपटान के लिए बीएसएनएल अधिकारीयों से संपर्क कर उनका सहयोग लें  ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर संचार सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों को भी आश्वस्त किया कि सरकार का दृष्टिकोण बीएसएनएल के प्रति सदैव सकारात्मक रहा है तथा उपभोक्ताओं को उच्च कोटि की संचार सेवाएं प्रदान करने में केंद्र सरकार से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा और वे स्वयं भी इस के लिए तत्पर रहेंगे।

जिला कांगड़ा व चंबा जिला से  समिति सदस्यों में इस अवसर पर अमरजीत सिंह राना, सचिन शर्मा, रमेश राणा, हरिदत्त शर्मा, राकेश चौहान, श्रीमती सुदेश राणा, श्रीमती पूनम भट्ट, सुश्री सुरेष्टा कुमारी, श्रीमती शोभा डढवाल, दिनेश शर्मा, उपेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, कमलेश मिश्रा, सुमन कुमार, केवल कृष्ण, हैप्पी तथा  वीरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न सदस्यों द्वारा अपने-2 क्षेत्र की दूरसंचार से सम्बंधित समस्याएं पटल पर लायीं तथा विस्तृत चर्चा के माध्यम से मद्दों की अनुपालना सुनिश्चित की।

इस अवसर पर बीएसएनएल वरिष्ठ महाप्रबंधक, विपिन कुमार मौर्या के अतिरिक्त किशन लाल, उपमहाप्रबंधक,  पवन कुमार, आंतरिक वित्तीय सलाहकार, डी पी शर्मा, सहायक महाप्रबंधक, सतपाल सिंह, अधिशासी अभियंता(सिविल), मंडल अभियंता श्री विपन कुमार, अजय शर्मा , तिलक राज, बलबीर सिंह, राकेश सिंह, उपमंडल अभियंता, मती उकेश कुमारी, राजेश शर्मा,  मती रेणु बाला, मती राजविंदर कौर, सुमित कुमार, योगेश, रिशव सूद तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं