रोड सेफ्टी क्लब द्वारा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
रोड सेफ्टी क्लब द्वारा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
नगरोटा सूरियां (प्रेम स्वरूप शर्मा):- राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन दिसंबर, फरवरी और मार्च के माह में किया गया। इसका परिणाम आज महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण चन्द्र द्वारा घोषित किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना था। इसके अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका आयोजन सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक डॉ राजेश शर्मा के कुशल निर्देशन में किया गया। पोस्टर मेकिंग में अनिकेत ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय तथा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डिजिटल पोस्टर मेकिंग में अनिकेत ने प्रथम, रोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में पलक चौधरी, स्पर्श धीमान, रोहित ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कृतिका गुलेरिया ने प्रथम तथा महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन में पायल चौधरी ने प्रथम, महक ने द्वितीय, तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रोहित ने प्रथम, ऋतिक ने द्वितीय और अनिकेत गुलेरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑनलाइन कविता लेखन में महक, बबीता तथा पायल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में तीन-तीन छात्रों का समूह बनाया गया। जिनमें से अनिकेत, अर्शिता और रिया की टीम ने प्रथम, स्नेहा और साक्षी की टीम ने द्वितीय तथा पायल, दिव्या और संजना की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण चन्द्र ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उन्हें सड़क सुरक्षा की जरूरत से भी अवगत करवाया। इसी के साथ उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर के के शर्मा, प्रोफेसर अजय, प्रोफेसर प्रवीर धीमान, प्रोफेसर अनुरागिनी, डॉ पुष्पा यादव, प्रो काकू राम मन्हास, प्रोफेसर नेहा चौधरी, डॉ राजेश कुमार, प्रो प्रिया, प्रो आशीष बामटा, प्रो युवराज, प्रो नीलकमल, प्रो प्रिया मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं