GGSD कॉलेज राजपुर और सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना के बीच एमओयू - Smachar

Header Ads

Breaking News

GGSD कॉलेज राजपुर और सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना के बीच एमओयू

GGSD कॉलेज राजपुर और सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना के बीच एमओयू 

पालमपुर समाचार

पालमपुर:-  गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर और सीटी यूनिवर्सिटी, लुधियाना के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। 

समझौते पर GGSD कॉलेज की ओर से निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा और सीटी यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर GGSD शिक्षा समिति, बैजनाथ के मुख्य सचिव डॉ. सतीश शर्मा भी उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सी.टी. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति चरणजीत सिंह चन्नी, कुलपति एवं उनकी संपूर्ण टीम का इस एमओयू के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा और उन्हें अपने करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

सीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है। अपने सुविधाजनक क्षेत्र (कम्फर्ट ज़ोन) से बाहर निकलना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों की स्पष्ट योजना बनाने और निरंतर सीखते रहने की प्रेरणा दी।

GGSD शिक्षा समिति के मुख्य सचिव डॉ. सतीश शर्मा ने इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करेगा।

इस दौरान GGSD कॉलेज के चार पूर्व छात्र—अंश कौशल, सागर, मन्नत और मीनाक्षी—को विदेश में बेहतरीन वेतन पर नौकरी मिलने पर विशेष रूप से सराहा गया। स्नातक के बाद सीटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त करने वाले इन विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय  कुलपति डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कॉलेज में मिली मजबूत शैक्षणिक नींव को दिया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. विवेक शर्मा ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि कठिन परिश्रम, संकल्प और सतत् प्रयास ही इन छात्रों की सफलता का रहस्य है।

इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थान शिक्षा, शोध, कौशल विकास और अकादमिक गतिविधियों में सहयोग करेंगे। योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, न्यूनतम शुल्क पर प्रवेश और उच्च शिक्षा तक सरल पहुंचने जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

कार्यक्रम में सीटी समूह एवं संस्थानों के समन्वयक एवं प्रवेश निदेशक डॉ. वनीत ठाकुर, उपनिदेशक एवं डिजिटल विपणन प्रमुख डॉ. शहजाद खान, GGSD कॉलेज के प्रशिक्षण एवं स्थानन प्रमुख डॉ. शिल्पी, इग्नू समन्वयक डॉ. ध्रुव देव शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री अरविंद कुमार, बीबीए, बीसीए और वाणिज्य संकायों के सहायक प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. शिल्पी ने किया, जबकि सहायक प्राध्यापक श्री अनुराग शर्मा ने कुलपति डॉ. अभिषेक त्रिपाठी का परिचय प्रस्तुत किया।

कोई टिप्पणी नहीं