KCC बैंक शाखा भरमाड़ द्वारा नाबार्ड के तत्वाधान के तहत वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

KCC बैंक शाखा भरमाड़ द्वारा नाबार्ड के तत्वाधान के तहत वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन

KCC बैंक शाखा भरमाड़ द्वारा नाबार्ड के तत्वाधान के तहत वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन

ज्वाली समाचार

ज्वाली(भरमाड़) राजेश कतनौरिया:-  काँगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा भरमाड़ द्वारा  द्वारा आज ग्राम पंचायत टकोली - घिर्था के  गाँव  मुख्तियार  में नाबार्ड के तत्वाधान के तहत वितीय साक्षरता शिविर शाखा प्रबंधक अनिल मनकोटिया की अध्यक्षता में लगाया गया। 

उन्होंने उपस्थित लोगों को नाबार्ड द्वारा चलाई गई विभिन जनहितेशी योजनाओं के बारे जानकारी दी जिसमे किसान ऋण,फसल बीमा योजना ,जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना,एवं ऑन लाइन ट्रांसफार्मेशन संबंधित जानकारी व ऑनलाइन फ्रॉड से बचने से संबंधित जानकारी दी ।

इसके अलावा शाखा के सह प्रबंधक अमित संधू द्वारा अटल पेंशन योजना व ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे जानकारी दी 

इस अवसर पर महिला मंडल प्रधान रमना देवी ,आशा देवी कंचन देवी ,नीलम ,सरिता देवी बाला देवी आदि सहित पंचायत के लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं