राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन

पालमपुर समाचार

पालमपुर:-  एस.सी.वी.बी. राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस और नशा उन्मूलन पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. पंकज सूद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर NSS कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव भूरिया और प्रो. पूनम शर्मा के साथ-साथ अन्य प्राध्यापक  मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य प्रो. पंकज सूद ने NSS स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए ऐसे अभियानों की अत्यंत आवश्यकता है। 

उन्होंने छात्रों को सामाजिक कल्याण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस रैली का उद्देश्य टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था। रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई और पालमपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी। 

स्वयंसेवकों ने टीबी रोकथाम, लक्षण और इलाज से जुड़ी जानकारी वाले पोस्टर और बैनर लेकर मार्च किया। "टीबी को हराना है, जीवन को बचाना है" और "नशे को छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो" जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। 

यह रैली समाज में सकारात्मक संदेश छोड़ने में सफल रही और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की। अंत में सभी प्रतिभागियों ने टीबी उन्मूलन और नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली।

कोई टिप्पणी नहीं