उपायुक्त किन्नौर ने किया 05 दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेला रारंग का शुभारंभ
उपायुक्त किन्नौर ने किया 05 दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेला रारंग का शुभारंभ
01 से 05 जुलाई तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय महोत्सव
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व पांच सांस्कृतिक संध्याएं होंगी मुख्य आकर्षण
समाज को एकत्रित कर, आपस में भाईचारा, सद्भभाव व खुशियां स्थापित करते हैं मेले एवं त्योहार। यह बात उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने जिला के पूह उपमंडल की ग्राम पंचायत रारंग में 01 से 05 जुलाई, 2025 तक आयोजित होने वाले 05 दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेले के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर की समृद्ध संस्कृति एवं रीति-रिवाज विश्व भर में प्रसिद्ध है तथा यहां के मेले एवं त्योहार किन्नौर की समृद्धता को चार चांद लगाते हैं। उन्होंने बताया कि यहां के मेहनतकश लोग आपस में भाईचारे को कायम रखने के लिए समय-समय पर लघु एवं विशाल मेले/जश्न आयोजित करते हैं ताकि मनोरंजन, आपस में प्यार व एकजुटता बनी रह सके।
डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि गुरु पदम संभव को समर्पित गुरु संज्ञास मेला रारंग यहां की स्थानीय संस्कृति की धरोहर है तथा इसके सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए वर्तमान राज्य सरकार व जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करते हैं। मेले के सफल आयोजन के लिए हर मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाती हैं तथा मेला समिति व जिला प्रशासन द्वारा अद्भुत व दर्शनीय मेला आयोजित किया जाता है।
उपायुक्त ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अधिकांश लोगों की जीवनशैली थकान और परिश्रम से भरी होती है। ऐसे में मेले व त्योहारों की महत्ता अधिक होती है क्योंकि इनके माध्यम से लोग मनोरंजन के साथ-साथ आपसी मेल-जोल को भी बरकरार रखते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान हिमाचल सरकार पूरे प्रदेश में मेल-मिलाप व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इसी के दृष्टिगत सरकार द्वारा प्रदेश के मुख्य मेलों व त्यौहारों के आयोजन के साथ साथ जिला स्तरीय व क्षेत्र स्तरीय मेलों के आयोजन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
उपायुक्त किन्नौर ने दीप प्रज्वलन व मेला ध्वजारोहण कर 05 दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेले का शुभारंभ किया।
कार्यकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह नारायण सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक ढंग से किन्नौरी टोपी व खतक भेंट कर स्वागत किया व 05 दिवसीय महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस अवसर पर डाइट के सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं उपाध्यक्ष रारंग मंदिर समिति नरेंद्र गुरुजी ने गुरु संज्ञास मेला रारंग के इतिहास पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी शुभारम्भ किया गया जिन्हें महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव के पांचों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें किन्नौर जिला के कलाकार अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
इस दौरान विभिन्न रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई जिसमें मंगल आचरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रारंग के छात्र, हिम ज्योति पब्लिक स्कूल किन्नौर के छात्र, व महिला मंडल शिलापुर की महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का समा बांधा।
इस अवसर पर मुख्य लामा बौद्ध समिति रारंग प्रदीप कुमार, जिला भाषा अधिकारी दीपा शर्मा, खंड विकास अधिकारी पूह बसंत नेगी, नायब तहसीलदार पुरुषोत्तम नेगी ग्राम पंचायत रारंग के प्रधान राजेंद्र नेगी सहित मेला समिति के सदस्यगण व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं