दिल्ली में अब 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियां चलेंगी, फैसला लिया वापिस - Smachar

Header Ads

Breaking News

दिल्ली में अब 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियां चलेंगी, फैसला लिया वापिस

दिल्ली में अब 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियां चलेंगी, फैसला लिया वापिस 

दिल्ली में 10 से 15 साल पुरानी गाड़ियों का आंकड़ा काफी बड़ा है। इस अवधि के बीच 5 लाख से ज्यादा 10 से 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियां चल रही हैं, जिनमें प्रदूषण के स्तर को लेकर चिंता जताई जाती रही है। इसके अलावा, 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों की संख्या भी लगभग 2 लाख के करीब है। दिल्ली में 15 साल पुरानी स्कूटी और मोटरसाइकिल का आंकड़ा भी काफी अहम है, जो करीब 1 लाख तक हो सकता है। कुल मिलाकर, दिल्ली में 10 से 15 साल पुरानी गाड़ियों का आंकड़ा लगभग 8 लाख के आसपास है। पहले इन गाड़ियों पर पॉल्यूशन नियंत्रण के तहत प्रतिबंध लागू था, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इन पर से बैन हटा लिया है, जिससे इन गाड़ियों को पेट्रोल पंपों से ईंधन मिल सकेगा। पहले दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से एक नया नियम लागू किया था, जिसके तहत पेट्रोल पंपों पर 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को ईंधन नहीं देने का फैसला लिया गया था। इसके लिए पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे भी लगाए गए थे। लेकिन अब यह फैसला दो दिन बाद ही वापस ले लिया गया है।अब गाड़ियों पर बैन उम्र के आधार पर नहीं, बल्कि पॉल्यूशन के स्तर के आधार पर होगा। यानी अब 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियां, 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां और 15 साल पुरानी स्कूटी या मोटरसाइकिल को भी पेट्रोल पंपों से ईंधन मिल सकेगा, अगर इनकी पॉल्यूशन लेवल ठीक होगा।अब पेट्रोल पंपों पर इन गाड़ियों को भी ईंधन मिलेगा और इन्हें सीज भी नहीं किया जाएगा। पहले यह फैसला लिया गया था कि 10 साल पुरानी डीजल कारों और 15 साल पुरानी पेट्रोल कारों को पेट्रोल पंपों से ईंधन नहीं मिलेगा, लेकिन अब इस पर एक नया फैसला लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं