स्कार्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,बच्चा नदी बहा,2 की मौत,2 घायल
स्कार्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,बच्चा नदी बहा,2 की मौत,2 घायल
(शिमला: गायत्री गर्ग) शनिवार शाम करीब 7 बजे नेरवा से लगभग 14 किलोमीटर दूर नेरवा-फेड़िजपुल मुख्य मार्ग पर टंडोरी व बथाल के बीच एक स्कार्पियो गाड़ी (नंबर-पीबी32जी.8768) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। गाड़ी में चार लोग व एक 10 साल का बच्चा सवार था। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए, जबकि एक 10 वर्षीय बच्चा नदी की तेज धारा में बह गया और अभी तक लापता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को निकालकर नेरवा अस्पताल लाया गया।
एसडीएम व डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। इस हादसे में मृतकों की पहचान कुमार सुची निवासी तहसील नेरवा जिला शिमला, गुरमेल लाल जिला नवांशहर (पंजाब) के तौर पर की गई है, जबकि बलविंदर (35) पत्नी हरबंस लाल गांव बाड़माजरा नवांशहर (पंजाब) और केशव कुमार (32) पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी गांव बंगा नवांशहर (पंजाब) घायल हुए हैं। गाड़ी में बलविंदर का एक पुत्र जिसकी उम्र करीब 10 वर्ष बतलाई जा रही है, नदी के पानी में कहीं बह गया है जिसकी पुलिस तथा अन्य लोगों द्वारा नदी के दोनों तरफ तलाश की जा रही है लेकिन अंधेरा होने तथा नदी का अधिक जल स्तर बढ़ने से लड़का नहीं मिल पाया है।
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों को रैस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए नेरवा अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल हैं। लापता बच्चे की तलाश के लिए पुलिस और रैस्क्यू टीमों द्वारा सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है। हादसा किन कारणों से हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं