आज धरने के 22बें दिन महिलाओ ने संभाला मोर्चा
आज धरने के 22बें दिन महिलाओ ने संभाला मोर्चा
विकास खंड बचाओ संघर्ष समिति के धरने के 22बें दिन क महिला मंडल कोटकरी कथोली की महिलाओं ने चार घंटे का सांकेतिक धरना दिया तथा सरकार को चेताया कि यदि विकास खंड को ज्वाली शिफ्ट किया जाता है तो महिलाएं भी सड़कों पर उतरेंगी तथा क्रमिक धरना पर बैठना शुरु कर देंगी, इस मोके पर महिला मण्डल कोटघर कथोली की प्रधान रानो देवी, मोनिका सरोज, संतोष कुमारी, रेखा देवी, वीना देवी, सरोज पाठनिआ, सुदेश कुमारी ने हिस्सा लिया इनके साथ धरने के 22बें दिन कथोली पंचायत के वरिष्ठ नागरिक गुरुबचन सिंह, पवन तलवाड़, दिलबाग़ सिंह, कुलदीप सिँह, मेहर चंद धरने पर बैठे, उधर संघर्ष समिति के सयोंजक संजय महाजन ने बताया कि बहुत से अपंग तथा नेत्रहीन व्यक्तियों ने भी उनसे सम्पर्क कर धरने पर बैठने की अपनी इच्छा जताई है, उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय जिस तरह से सार्वजनिक मंचों से व्यक्तिगत गाली गलोच पर उतर रहे हैँ, उससे जाहिर होता है कि वह चोतरफा विरोध तथा जनआक्रोश को देखते हुए बोखला गए हैँ तथा वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है, मंत्री जी इस आंदोलन को सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करके जनता का दमन करने पर उतारू हैँ, जिस तरह मंत्री जी ने सार्वजनिक मंच से प्रशासन को धारा 144 लगा कर शांतिपूर्ण चल रहे धरने को जबरदस्ती उठाने के आदेश दिए, उससे लगता हैकि मंत्री जी किसी भी कीमत पर ग्रामीणों की जनभावनाओं को कुचल कर ब्लॉक को शिफ्ट करना चाह रहे है, उधर पिछले कल स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारिओ ने भी एक मत से ब्लॉक को शिफ्ट करने के मामले पर अपना बिरोध जताया है, जिससे लगता है की मंत्री जी की बांटो और करो की नीति भी फेल हो गयी है, इस मोके पर गुरचरण सिंह बेदी, जसवंत सिंह, रिम्पल कुमारी, प्रधान खब्बल, रजनी महाजन, प्रधान, अशोक कुमार, सुशील भंडारी भी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं