थाना संसारपुर टेरेस ने गश्त दौरान 60 बोतल देशी की बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

थाना संसारपुर टेरेस ने गश्त दौरान 60 बोतल देशी की बरामद

थाना संसारपुर टेरेस ने गश्त दौरान 60 बोतल देशी की बरामद

पुलिस जिला देहरा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना संसारपुर टेरेस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान विनोद पठानीय पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मनोह सिहल त० फतेहपुर जिला कांगड़ा (हि०प्र०) व उम्र 38 वर्ष के कब्जे से कुल 60 बोतल देशी शराब मार्का ऊना नंबर 01 को जब्त किया गया। साथ ही गाड़ी नंबर ट0425एचपी5864ड मार्का बोलेरा कैम्पर जिस में अवैध शराब को ले जाया जा रहा था को भी कब्जा में लिया गया। जिस पर एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग पुलिस थाना संसारपुर टेरेस में दर्ज किया गया। जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। तो वहीं एसपी देहरा का कहना है कि भविष्य में भी जिला पुलिस देहरा का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। जिला पुलिस देहरा जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें

कोई टिप्पणी नहीं