जिला कुल्लू के सैंज घाटी में जीवा नाला में भयानक बाढ में बहे तीन लोगों मे से दो के शव दस दिन बाद भी नहीं मिले हैं - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला कुल्लू के सैंज घाटी में जीवा नाला में भयानक बाढ में बहे तीन लोगों मे से दो के शव दस दिन बाद भी नहीं मिले हैं

 जिला कुल्लू के सैंज घाटी में जीवा नाला में भयानक बाढ में बहे तीन लोगों मे से दो के शव दस दिन बाद भी नहीं मिले हैं


कुल्लू : ओम बौद्ध /

जिला कुल्लू के सैंज घाटी में जीवा नाला में भयानक बाढ में बहे तीन लोगों मे से दो के शव दस दिन बाद भी नहीं मिले हैं l मुर्ती देवी का तीसरे दिन 5 किलोमीटर दूर मिला शव मलवे मे दवा मिला था l इसके वावजूद, सिउंड मे खडी जेसीबी और स्कुटी भी बाढ के मलवे मे दब गई थी जिसका अभी तक कोई सूराख नहीं मिल पाया है l 

 दि मनु महाराज दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति तुंग शैंशर के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि बाढ मे बहे सदस्यों के शव को ढुंडने के लिए प्रशासन को खोजी कुत्ते का सहारा लेने का आग्रह किया है ताकि जीवा नाला बाढ मे आये मलवे के ढेर को सर्च करके शवो को ढूंढकर परिजनों को सौंपा जा सके l

महेंद्र पालसरा ने पप्रशासन से आग्रह किया है कि अभी आने वाले समय मे मौसम विभाग द्वारा कुल्लू जिला का उपरी इलाके मे रेड अलर्ट जारी किया है और सिउड पूल में मलवे का ढेर अभी भी पडा है ऐसे मे पानी बढा तो सिउंड पूल पर पानी की झील बन सकती है पूल टुट सकता हैl जिस से इलाके में काफी नुकसान हो सकता है l

कोई टिप्पणी नहीं