ज्वाली विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत सिद्धपुर -घाड़ के वार्ड नं दो मैं गत रात्रि चोरी होने का मामला प्रकाश मैं आया है - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत सिद्धपुर -घाड़ के वार्ड नं दो मैं गत रात्रि चोरी होने का मामला प्रकाश मैं आया है

 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत सिद्धपुर -घाड़ के वार्ड नं दो मैं गत रात्रि चोरी होने का मामला प्रकाश मैं आया है ! 


भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल कुमार नै बताया कि हमारा भाई सेना से सेविनिवृत कैप्टन स्वर्ण सिंह अपनी पत्नी को सत्या देवी को जो कि कैंसर से पीड़ित हैं ! उसका ईलाज करवाने के लिए वो डेड माह से दिल्ली मैं है ! मकान की देखभाल के लिए हमें कह गये थे ! उन्होंने बताया कि कोई कैंटीन का कार्ड के लिए कुछ कागज कल वनाये थे ! तो भाई ने कहा था कि कुछ कागजात घर पर हैं ! मैं सुबह आपको विडियो काल से वता दूंगा लेकिन जब मेरा बेटा आखिल चंमबियाल घर गया तो घर के मेन दरवाजा खुला हुआ था ! आखिल नै अपने पिता कमल कुमार को बताया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है ! ऐसे लग रहा था कि चोरों नै पहले ताले को लोहे की आरी से काटा था ओर वाद हथोड़े से तोड़ा होगा ! उन्होंने उसी समय सेविनिवृत कैप्टन स्वर्ण सिंह को बिडियो काल से जानकारी दी ! तो उन्होंने बताया कि घर मैं अलमारी लगभग 80000 रूपये नकद रखें है ! चोर उस अलमारी का ताला तोड़ करके सारी नकदी 80000 रुपये को ले गये है ! वाकी और चोर साथ मैं क्या क्या ले गयें है यह तो घर आकर ही पता लगेगा ! कमल कुमार नै इसकी सूचना पंचायत उपप्रधान महेश कुमार चंमबियाल को दी उन्होंने मौका देख कर पुलिस थाना ज्वाली को सूचित कर दिया ! ज्वाली पुलिस नै मौके पर आकर वहां पर मौजूद लोगों के वयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है ! 

कोई टिप्पणी नहीं