वित्तीय साक्षरता शिविर: तेलिंग गांव में आर्थिक सशक्तिकरण की ओर एक कदम
वित्तीय साक्षरता शिविर: तेलिंग गांव में आर्थिक सशक्तिकरण की ओर एक कदम
लाहौल-स्पीति : ओम बौद्ध /
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा तथा सेवा संस्था के सहयोग से चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता केंद्र ( CFL) उदयपुर की ओर से तेलिंग गांव में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का सफल आयोजन किया गया |इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को वित्तीय विषयों पर जागरूक करना, बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाना रहा| शिविर में गांव के महिला मंडल के सदस्यों ने भाग लिया उपस्थित सदस्यों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं जैसे जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और डिजिटल भुगतान प्रणाली की जानकारी दी गई| ग्रामीणों में इस पहल को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला | शिविर के अंत में सीएफएल प्रतिनिधियों ने सभी को नियमित वित्तीय बचत बीमा और पेंशन जैसे सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ने की अपील किया | इस शिविर में सीएफएल से सुलक्षणा और मोनिका उपस्थित रहे |
कोई टिप्पणी नहीं