अनुराधा राणा ने किया स्पीति के आपदा प्रभावित पीड़ित इलाके का दौरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

अनुराधा राणा ने किया स्पीति के आपदा प्रभावित पीड़ित इलाके का दौरा

 अनुराधा राणा ने किया स्पीति के आपदा प्रभावित पीड़ित इलाके का दौरा

प्रशासन को दिए जल्द राहत कार्यों को सम्पन्न करने निर्देश, प्रशासन हर संभव मदद करे प्रभावितों की 


काजा : ओम बौद्ध /

लाहौल स्पीति विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि स्पीति प्रवास के दौरान उन्होंने पर प्रभावितों का हाल जाना और प्रशानिक अधिकारियों को जल्द से जल्द राहत कार्यों को खत्म करने के भी निर्देश दिए। ताकि प्रभावितों को किसी रह कि परेशानी का सामना न करना पड़े। पवहीं, रंगरिक ग्राम के महिलाओं ने विधायक अनुराधा राणा का गांव पहुंचने पर स्वागत किया और गांव की समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा। ,मइस मौके पर हिमाचल सरकार संयुक्त सचिव संजीव बौद्ध ,रंगरिक ग्राम पंचायत प्रधान देचेन अंगमो ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सेरतोलो जी , ब्लॉक जनरल सेकेट्री छेतुप दोरजे,यूथ अध्यक्ष एवं जनजातीय सलाहकार केसंग रापचिक,उपमंडलाधिकारी शिखा ,बीडीओ अंशुल जी , सहायकअभियंता 

पीडब्ल्यूडी सुरेश,पीडब्ल्यूडी कनिष्ठ अभियंता अभीमन्यू ,पूर्व जनरल सेकेट्री लॉबजंग,पटवारी हेमा ,जिला लाहौल स्पीति यूथ उपाध्यक्ष रवि बौद्ध ,स्पीति ब्लॉक अध्यक्ष लोबसांग कपूर,मीडिया प्रभारी ब्लॉक यश बौद्ध ,यूथ मीडिया प्रभारी छेवांग नमज्ञाल,ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

 विधायक अनुराणा ने स्थानीय प्रशासन को सख्त हिदायत दी कि बाढ़ में जो नुकसान हुआ है । उस का सही आंकलन कर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करे । जहां नहरें क्षतिग्रस्त है उन्हें तुरंत प्रभाव से ठीक करवाएं और जहां सड़कें क्षतिग्रस्त है । उन्हें तुरंत ठीक करवाएं। ताकि फसलों का ज्यादा नुक्सान ना हो। इसी दौरान विधायक ने गांव खुरिक पहुंच कर रिहायशी मकानों का भी निरीक्षण किया । जहां लोगों के घरों में मलवा घुसा था l इस दौरान बीडीसी सदस्य पदमा देकित ने विधायक का धन्यवाद किया l

विधायक को देख रो पड़ी महिलाए 

वहीं, मौके पर पहुंची विधायक को देख यहां प्रभावित परिवार की महिलाएं फूट फूट कर रो पड़ी। महिलाओं ने कहा कि उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया। सालभर मेहनत से तैयार की फसल तबाह हो गई। घरों में मलबा घुस गया। कैसे जीवन को फिर से पटरी पर उतरेंगे। विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद किया जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं