बीते दिनों उदयपुर उपमंडल के अंतर्गत त्रिलोकीनाथ को जोड़ने वाला पुल बड़े वाहनों के लिए क्षतिग्रस्त हो गया था
बीते दिनों उदयपुर उपमंडल के अंतर्गत त्रिलोकीनाथ को जोड़ने वाला पुल बड़े वाहनों के लिए क्षतिग्रस्त हो गया था।
लाहौल स्पीति : ओम बौद्ध /
लोगों को अपनी नकदी फसल को मंडियों तक लाने के लिए वाया उदयपुर लाना पड़ रहा था जिस से किसानों की जेब ढीली हो रही थी l और सब्जियों के उचित दाम भी नहीं मिल पा रहे थे l रविवार को विधायका अनुराधा राणा ने कुक्कामसेरी, किशोरी, त्रिलोकनाथ इलाके का दौरा किया l साथ ही उन्होंने बिहाडी पुल का भी विभागीय अधिकारियों के साथ जायजा लिया l और जनसमस्याओं को भी जाना l उन्होंने कहा कि पुल की मुरम्मत हो चुकी है जल्द ही यह बड़े वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा l उन्होंने किशोरी में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया और अन्य विकासात्मक कार्यों का भी जायजा लिया उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तय सीमा में कार्य निपटाने के आदेश दिए l इस अवसर पर प्रधान सतीश, ग्राम पंचायत त्रिलोकनाथ के प्रधान दिनेश, उप प्रधान नारायण, हीराम गौड़, राम लाल, बहादुर सिंह और बुद्धि सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे l
कोई टिप्पणी नहीं