पहली बार मनाली पहुंचने पर अध्यक्ष ने मां हड़िंबा के मंदिर में शीश नवाजा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पहली बार मनाली पहुंचने पर अध्यक्ष ने मां हड़िंबा के मंदिर में शीश नवाजा

 पहली बार मनाली पहुंचने पर अध्यक्ष ने मां हड़िंबा के मंदिर में शीश नवाजा 

सर्किट हाउस में हुआ भव्य स्वागत 


मनाली : ओम बौद्ध

 शिमला में कार्यभार संभालने के बाद घर लौटी महिला आयोग की अध्यक्षा विद्या नेगी का मनाली के सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया गया। मनाली विधानसभा के ग्रामीणों व मनाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ब नेताओं ने उनके सम्मान में सर्किट हाउस में सम्मानित समारोह रखा। मनाली पहुंचने पर सब से पहले विद्या नेगी ने हड़िंबा मंदिर में शीश नवाजा l उसके बाद कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से विद्या नेगी का स्वागत किया। विद्या नेगी ने सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि वह घाटी वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं के विरुद्ध लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा जो काफी लंबे समय से लंबित पड़े हैं उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो निति और नियम बदलने की जरूरत पड़े तो वह भी किया जाएगा l महिला कांग्रेस के अलावा कांग्रेस के अधिकतर बड़े नेता कार्यक्रम में नहीं दिखे लेकिन मनाली के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। विद्या ने कहा कि सामाजिक न्याय और लैंगिक समानता के अधिकारों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा और महिलाओं की स्थिति को जमीनी स्तर पर सुधारने के लिए आवश्यक नीतिगत बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने यह जिम्मेवारी देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सूक्खू सहित विधायक भुवनेश्वर गौड़ का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं