बीआरसीसी कार्यलय फतेहपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
बीआरसीसी कार्यलय फतेहपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
अध्यापको को सिखाए गए गणित बिषय को सरल भाषा में समझाने के टिप्स
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें सर्व शिक्षा अभियान के तहत सम्पर्क फाउंडेशन द्बारा गुरुवार को बीआरसीसी कार्यलय फतेहपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिसमे अध्यापको को गणित बिषय को सरल तरीके से बच्चो को सिखाने के टिप्स दिए गए.
इसी बिषय पर दोपहर बाद करीब 3 बजे जानकारी देते हुए
सम्पर्क फाउंडेशन जिला समन्वयक मिस्टर सार्थक व मैडम अंकिता ने बताया कार्यशाला दौरान राजकीय प्राथमिक पाठशालाओ के अध्यापको को गणित बिषय को सरल तरीके से बच्चों को समझाने की बिधि बताई गईं.
कहा सर्व शिक्षा अभियान के तहत सम्पर्क फाउंडेशन द्बारा भिन्न -भिन्न शिक्षा खंडो में जाकर कार्यशाला लगाकर अध्यापको को उक्त बिषय को सरल तरीके से सिखाने के टिप्स दिए जा रहे हैं..
इस मौक़े पर खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर बलबान सिंह, अध्यापक ज्ञान सिंह,केबल सिंह, सतपाल सिंह, कुलबीर, अजय भारती, चैन सिंह, ज्योतिका, शिखा, देस राज सहित करीब 32 अध्यापक उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं