राजपूत सभा चंबा की बैठक
राजपूत सभा चंबा की बैठक
दिनांक 24 जुलाई 2025 को राजपूत सभा चंबा के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक टिकरीगढ़, तीसा में आयोजित की गई। इस बैठक में राजपूत समाज के लगभग 100 सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें कई नए सदस्यों का सभा में विधिवत सदस्यता ग्रहण कराया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 3 अगस्त को मिंजर मेला में आयोजित होने वाली शोभायात्रा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि इस शोभायात्रा में राजपूत समाज के लगभग 1000 सदस्य शामिल होंगे।
बैठक में यह भी घोषणा की गई कि 26 जुलाई 2025 को मेहला में राजपूत सभा चंबा की एक अन्य बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता सभा के सलहाकार कैप्टन एम. आर. ठाकुर,जी ने की इस अवसर पर ब्रिगेडियर आर. एस. जंबाल
मोहिंदर सिंह जंद्रोटिया हरीश ठाकुर. सुभम ठाकुर. जसवंत ठाकुर सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं