किरतिंग के गहरे नाले में गिरा लकड़ी से भरा ट्रक - Smachar

Header Ads

Breaking News

किरतिंग के गहरे नाले में गिरा लकड़ी से भरा ट्रक

 किरतिंग के गहरे नाले में गिरा लकड़ी से भरा ट्रक

हादसे में ट्रक चालक घायल 


मनाली : ओम बौद्ध /

जन जातीय जिला लाहुल-स्पीति के किरतिंग में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया है। चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। यह हादसा बुधवार रात को पेश आया है। जानकारी के अनुसार जब ट्रक किरतिंग गांव के ऊपर तंग मोड़ पर किलाड़ से कुल्लू की तरफ जा रहा था तो स्लीपर से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया है। चालक को चोटें आई हैं। ग्रामीणो ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला व 108 पर कॉल कर अस्पताल पहुंचाया गया। बुधवार देर रात 11 बजे के आसपास पट्टन घाटी के किरतिंग गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ स्लीपर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा। ग्रामीण शक्ति किरपा, दिनेश राघव, रवि शंकर, राहुल ने बताया कि उन्होंने देर रात को जोरदार आवाज सुनाई दी। सभी घरों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सभी बचाव कार्य के लिए दुर्घटनास्थल की तरफ गए जहां उन्होंने देखा कि ट्रक चालक ट्रक से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि ट्रक मे चालक अकेला था तथा जानी नुकसान नहीं हुआ। ट्रक को काफी नुकसान हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं