पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट,चार महीने पहले हुआ देवर से प्रेम, तीन साल पहले की लव मैरिज - Smachar

Header Ads

Breaking News

पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट,चार महीने पहले हुआ देवर से प्रेम, तीन साल पहले की लव मैरिज

पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट,चार महीने पहले हुआ देवर से प्रेम, तीन साल पहले की लव मैरिज 

हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के नगला कली गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतका का पहचान अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में रहने वाली गौरी के तौर पर हुई है. गोरी ने तीन साल पहले कासगंज के रहने वाले आदित्य नाम के युवक से लव मैरिज की थी, लेकिन चार महीने से वह आदित्य के ममेरे भाई करण यानी देवर के साथ प्रेम संबंध में थी. 26 जून से गौरी और करण अपने रिश्तेदार के यहां नगला कली गांव में रह रहे थे.पति को पत्नी के गांव में चोरी छिपे रहने की सूचना लग गई. इसके बाद पति अपने तीन साथियों के साथ नगला कली गांव पहुंच गया और पत्नी और उसके प्रेमी पर चाकू से वार कर दिया हमले में पत्नी की मौत हो गई और प्रेमी घायल हो गया. वारदात में आरोपी पति के साथ आया एक अन्य युवक भी घायल हुआ है. घायल प्रेमी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है.आरोपी पति के साथ आए घायल युवक को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल आरोपी पति अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं